VOTING : कुढनी उपचुनाव में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह...बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..

Edited By:  |
Kurhani me voting ko lekar voters me utsah..security ke injam. Kurhani me voting ko lekar voters me utsah..security ke injam.

कुढ़नी:- बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है.सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कुल 320 मतदान केन्द्र बनाए हैं जहां वोटिंग चल रही है.वहीं वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.राज्य पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की टीम को तैनात किया गया है.

कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे सुबह से ही देखी जा रही है..वहीं कुछ बूथों पर ठंढ का असर दिख रहा है,पर उम्मीद है कि थोड़ा धूप निकलने के बाद हरेक बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे दिखनी शुरू हो जाएगी.

बताते चले कि कुढनी विधानसभा उपचुनाव के लिए जेडीयू(jdu) के मनोज कुशवाहा और बीजेपी(bjp) के केदार गुप्ता के बीच मुख्य मुकाबला है ..वहीं इन दो दलों के अलावा वीआइपी (VIP), एआइएमआइएम (AIMIM) सहित 13 उम्मीदवार भी इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट


Copy