बिहार को मिलेगी पहली महिला DGP ? : शोभा आहोतकर को मिल सकती है जिम्मेदारी, केंद्र को भेजी गई 11 IPS की लिस्ट

Edited By:  |
bihar ko milegai pahli mahila DGP bihar ko milegai pahli mahila DGP

पटना : बिहार में नए DGP के तैनाती की कवायद अब तेज हो गई है। दरअसल बिहार के मौजूदा DGP एसके सिंघल का कार्यकाल इसी वर्ष 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इधर राज्य के गृह विभाग ने केंद्रीय कार्मिक महकमा और यूपीएससी को सूबे में मौजूद डीजी रैंक के 11 अधिकारियों की सूची भेज दी है। जहां विचार-विमर्श करने के बाद सबसे उपर्युक्त कोई 3 अधिकारियों के नाम राज्य सरकार को भेज दिये जाएंगे। जिसके बाद राज्य सरकार इनमे से किसी एक पर मुहर लगाने के बाद DGP पद पर उनका चयन करेगी।

ऐसा माना जा रह है कि इस लिस्ट में बिहार की पहली महिला DG शोभा आहोतकर का नाम भी शामिल हो सकता है। शोभा आहोतकर एक ऐसी अधिकारी हैं जिनका नाम सुनकर ही अपराधी थर-थर कांपने लगते हैं। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 1990 बैच की सीनियर अधिकारी अहोटकर जन्म से मराठी, शिक्षा से हैदराबादी और मन से बिहारी हैं। पिता बलराम अहोटकर हैदराबाद में एक्साइज कमिश्नर थे। इस कारण प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की इनकी पूरी पढ़ाई वहीं हुई।

20 किलो गांजा के साथ 4 धराए : नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप, दूसरे जिले से हो रही थी सप्लाई https://klnk.in/f70745

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद से साल 1989 में पॉलिटिकल साइंस से MA किया। फिर पहले अटेम्प्ट में ही UPSC की परीक्षा पास की। इनके पिता का भी सपना था कि उनकी बेटी हर हाल में पुलिस सर्विस को ज्वाइन करे, चाहे कैडर कोई भी मिले। शोभा अहोटकर ने भी अपने पिता से किए वादे को पूरा किया भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद इन्हें बिहार कैडर मिला।

साल 2020 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार के पूर्व DGP गुप्तेशवर पांडेय ने VRS लिलिया था जिसके बाद एसके सिंघल को DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, फिर दिसंबर 2020 में इन्हें पूर्णकालिक DGP बनाया गया। वहीँ अब नए DGP की तलाश में सरकार जुटी हुई है, अब देखना होगा कि प्रदेश के नए डीजीपी कौन होते हैं और वो पुलिसिंग को कितनी रफ्तार देते हैं।


Copy