बच्चों ने तैयार की अद्भुत कलाकृति : 'अवतार' के करेक्टर को जमीं पर उतारा, नारियल के छिलकों से किया सबको हैरान

Edited By:  |
bachchon ne taiyar ki awtaar ki kalakriti bachchon ne taiyar ki awtaar ki kalakriti

DESK : स्कूल के बच्चों ने अपनी कलाकृति का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सिनेमा घरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म अवतार के कुछ करेक्टरों की मूर्तियां तैयार की हैं। बच्चों ने कचरे से अवतार फिल्म के करेक्टर को मूर्त रूप दे दिया है।

आपको बता दें कि पुडुचेरी के सेलियामेडु गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के एक समूह ने हॉलीवुड फिल्म अवतार के कुछ करेक्टरों की मूर्तियां तैयार की हैं। जिसमें नेयतीरी, जेक सुली और द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स की मूर्तियां छात्रों ने तैयार की है। बच्चों ने अवतार फिल्म के पात्रों को मूर्त रूप देने के लिए नारियल के छिल्के, मंदरा और ताड़ के पत्तों का प्रयोग किया है। स्कूल के दो छात्र संतोष और नवनीतकृष्णन ने इन प्राकृतिक चीजों से अवतार फिल्म के पात्रों को मूर्त रूप दिया। बच्चों की कलाकारी को देखकर सभी अचंभित हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

वहीँ 'अवतार' हॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनने की कगार पर है। फिल्म का पार्ट 2 इन दिनों दुनिया भर में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। हॉलीवुड फिल्म 'अवतार पार्ट 2' मौजूदा समय में हर किसी की फेवरेट बनी है।

गए थे मजदूरी करने और बन गए बंधक : ताजिकिस्तान में पाई-पाई को हुए मोहताज, अब वतन वापसी की कर रहे मांग


Copy