मालगाड़ी डिरेल : कोडरमा-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित, कई ट्रेनों का बदला रुट

Edited By:  |
malgadi derail malgadi derail

DESK : बड़ी खबर सामने आ रही है धनबाद मंडल के टनकुप्पा स्टेशन के पास मालगाड़ी की 3 बोगियां डिरेल हो गई है। इस हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। वहीँ जानकारी मिल रही है कि इस रुट से चलने वाली कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज 27.12.2022 को 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/एबी अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है। इधर दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जाएगा वहीँ कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

मार्ग बदल कर चलाई जा रही ट्रेनें जिन्हे वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है। वो हैं -

1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस

2. 12311 हावड़ा- कालका मेल

3. 12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस

4. 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस

7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

रद्द की गई ट्रेनें जिन्हे अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वो हैं -

1. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी

2. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस


Copy