आये थे नगर निकाय चुनाव में डालने वोट और... : सुशील मोदी ने ऐसा क्या कह दिया, जो बन गई सुर्खियां

Edited By:  |
AAYE THE NAGAR NIKAY CHUNAV ME DALNE VOT AAYE THE NAGAR NIKAY CHUNAV ME DALNE VOT

पटना : नगर निकाय चुनाव में वोटिंग करने के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जो सुर्खियां बन गई। उन्होंने बताया कि पटना में वोटिंग की स्थिति बहुत खराब है और लोगों में जागरूकता का अभाव है हमें लग रहा है कि 25% भी वोटिंग पटना में नहीं हो पाएगी इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

सुशील मोदी ने दावा किया है कि 2023 का वर्ष बिहार के राजनीति के लिए काफी उथल-पुथल वाला रहेगा और किसी भी हालत में नीतीश कुमार 2023 में मुख्यमंत्री नहीं बने रहेंगे उन्हें हटना होगा और तेजस्वी यादव या महागठबंधन का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा। जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीद जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने यह फैसला तेजस्वी यादव के दबाव में लिया है। उन्होंने कहा कि लग रहा है कि 2024 में जब नीतीश कुमार देश का भ्रमण करेंगे उसी उद्देश से जेट प्लेन को खरीदा गया है। यह फैसला गलत है इस पर नीतीश कुमार को पुनर्विचार करना चाहिए।

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग में नीतीश कुमार के भाग नहीं लेने पर उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से आंख नहीं मिला ना चाह रहे हैं बच रहे हैं। कब तक बचेंगे अगर प्रधानमंत्री का बिहार में दौरा होता है तो क्या वे उनको रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं जाएंगे या किसी दूसरे को भेज देंगे यह तो देखना होगा।


Copy