ललन सिंह ने फिर चलाया 'ट्विटास्त्र ' : सुशील मोदी पर किया करारा प्रहार, बोले- पहले आकड़ा देखिए फिर कुछ...

Edited By:  |
lalan singh ne fir chalaya twiterashtra lalan singh ne fir chalaya twiterashtra

पटना : बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर इन दिनों बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी भी लगातार यह कह रहे हैं शराबबंदी के कारण बिहार को न सिर्फ 35 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने सारण में मारे गए लोगों के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है। इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर विपक्ष पर करारा प्रहार किया है।

मुंगेर MP ललन सिंह ने शराब सेवन से होनेवाली मौतों का राष्ट्रीय आंकड़ा पेश करते हुए बीजेपी नेता को चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि कुछ भी बोलने से पहले आंकड़ें देखें, उसके बाद ही कुछ बोलें। ललन सिंह ने सुशील मोदी का नाम लेते हुए लिखा है कि जहरीली शराब बनाना और पिलाना एक अपराधिक प्रवृत्ति है जो अपराध की श्रेणी में आता है। यह सिर्फ सारण की घटना नहीं है, पूरे देश की घटनाएं है। कुछ बोलने से पहले देशभर का आंकड़ा देखिए। भाजपा सहित पूरा बिहार मानव श्रृंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, ध्यान है न...।

ग्रामीणों ने कराई हेड मास्टर की 'छुट्टी' : 3 माह पूर्व DM ने किया था सस्पेंड, दुबारा स्कूल में देख स्थानीय लोगों ने किया चलता

ललन सिंह ने 2016 से 2021तक के बीच देश के कुछ प्रमुख राज्यों में शराब सेवन से होनेवाली मौतों का आंकड़ा प्रस्तुत किया है। इसके अनुसार देश में शराब सेवन से सबसे ज्यादा 1232 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई है। इसके बाद कर्नाटक में 1013, पंजाब में 852,यूपी में425 और राजस्थान में 330 लोगों की मौत हुई है। जबकि बिहार में पिछले 5 सालों में सिर्फ 23 लोगों की मौत जहरीली शराब सेवन से हुई है।


Copy