विंग्स आफ ड्रीम : डीएवी के बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी, दिखाया अपना हुनर

Edited By:  |
DAV KE BACHCHON NE LAGAI PRADARSHANI DIKHAYA APNA HUNAR DAV KE BACHCHON NE LAGAI PRADARSHANI DIKHAYA APNA HUNAR

पटना : डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल इंद्रपुरी और डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल सोनपुर ने संयुक्त रूप से डी.ए.वी. इंद्रपुरी के दीघा प्रांगण में रचनात्मक प्रदर्शनी विंग्स आफ ड्रीम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रदर्शनी के द्वारा अपना हुनर दिखाया है। विग्स आफ ड्रीम प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने पाठ्यक्रम पर आधारित सभी विषयों के माॅडलों को उत्साह के साथ प्रेजेंटेशन दिया है।

समारोह में मुख्य अतिथि दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ,विशेष अतिथि अमेठी विश्वविद्यालय के उप- कुलपति विवेकानंद पांडे ,डी.ए.वी.के डिप्टी रीजनल ऑफिसर एस के झा एवं पटना के विभिन्न डी.ए.वी. विद्यालयों के प्राचार्य गण श्रीमती ज्योति सिन्हा, एसी झा, रश्मि प्रिया, अर्पणा मैम ,मिनी सहाय, सविता मैम ,सीमा मैम तथा डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल इंद्रपुरी दीघा की प्राचार्या सरिता कुमारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी, मैथ्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, आदि कई सब्जेक्ट्स से आधारित मॉडल्स बना कर प्रदर्शनी लगाई। बच्चों की ओर से वैज्ञानिक, तार्किक एवं सृजनात्मक सोच का परिचय दिया है।

वहीँ प्राचार्य सरिता कुमारी ने बताया कि विभिन्न डी.ए.वी .के विद्यालयों में समय-समय पर इस तरह का आयोजित होता रहता है ।इस तरह के आयोजन के माध्यम से उनमें रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता के गुण विकसित होंगे। बच्चों के पास विचार बहुत होते हैं लेकिन उनमें अभिव्यक्त करने की क्षमता बहुत कम होती है ।इसलिए उनके विचारों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

देखिये प्रदर्शनी की खास तस्वीरें -


Copy