CM जनता दरबार : प्रोत्साहन राशी और सेविका बहाली में गड़बड़ी की शिकायत के बाद नीतीश कुमार ने मंत्री और मुख्य सचिव को किया तलब..

Edited By:  |
CM NITISH NE MINISTER KO KIYA TALAB. CM NITISH NE MINISTER KO KIYA TALAB.

Patna:-सियासी सरगर्मी के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतें सुन रहें हैं और..प्रोत्साहन राशी नहीं मिलने की शिकायत पर आज उन्हौने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को भी तलब कर लिया और मामले पर तुरंत ध्यान देने का निर्देश दिया.

जनता दरबार में पहुंचे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से नीतीश ने पूछा कि आखिर ये कैसे हो रहा।प्रोत्साहन राशि को लेकर इनती ज्यादा शिकायतें कैसे आ रही हैं। इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने यूनिवर्सिटी स्तर से लापरवाही बरतने की बात कही.इसके साथ ही विजय चौधरी ने कहा कि हमलोग यह व्यवस्था कर रहे कि अगर सत्य़ापन में सात दिनों से अधिक देरी विवि के स्तर से की जायेगी तो हमलोग प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर देंगे।इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अगर नियम बदलना भी तो बदलें.. लेकिन प्रोत्साहन राशि मिलने में हो रही परेशानी को दूर करें.

इसके साथ ही सेविका बहाली में पैसा मांगे जाने की शिकायत से गुस्साये नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को तलब किया और कहा कि सीडीपीओ पैसा मांग रहा है...आपलोग इसको देखिए और तुरंत कार्रवाई कीजिए.

इसके साथ ही कई अन्य मामलों में सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री से बात कर मामले के शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया


Copy