अंधेरी रात में सड़क पर निकले तेजस्वी : बांटे कंबल, आश्रय स्थल का लिया जायजा

Edited By:  |
Reported By:
andheri raat me sadak par nikle tejaswi andheri raat me sadak par nikle tejaswi

पटना : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव बीती रात अचानक ही राजधानी पटना की सड़कों पर निकल पड़े और सुबह के 3:00 बजे तक पटना की सड़कों पर घूमते नजर आये। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया और राजधानी पटना में कई जगह बने आश्रय स्थल का जायजा भी लिया है।

तेजस्वी यादव ने आश्रय स्थल में मौजूद लोगों से बात कर उनका हालचाल भी लिया। फिर गांधी मैदान के चारों तरफ घूम कर लोगों को कंबल वितरित किया। तेजस्वी यादव ने कंकड़बाग, राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में लोगों को कंबल वितरित किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार तेजस्वी यादव आधी रात को पटना की सड़कों पर निकल कर सर्द रात में सड़क किनारे सो रहे लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया है।

गेंदा फूल की खेती ने बदली किस्मत : किसानों के खिले चेहरे, फल फूल रहा मार्केट

उन्होंने सड़क के किनारे रह रहे लोगों से अपील किया कि वह आश्रय स्थल में आकर रहे। लोगों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं। उन्होंने बताया कि पटना शहर में गरीबों के लिए आश्रय बिल्डिंग बनाए जाने की योजना पर काम कर रही है। लोगों से उन्होने कहा कि आश्रय स्थल में सभी तरह की सुविधाएं हैं और हम लोगों से अपील करते हैं कि वह आश्रय स्थल में आकर ठंड के मौसम में रहे। इस दौरान नगर आयुक्त समेत कई अधिकारी भी तेजस्वी यादव के साथ लगभग 3 घंटे तक पटना के सड़कों पर घूमते रहे।


Copy