शराब माफियाओं के खिलाफ हल्लाबोल : ग्रामीणों ने कई अवैध भट्टी को किया ध्वस्त, बोले- शराबबंदी को बनाएंगे सफल

Edited By:  |
sharab mafiyaon ke khilaf hallabol sharab mafiyaon ke khilaf hallabol

नवादा : सूबे में शराब से हो रही मौत मामले को लेकर अब ग्रामीणों का आक्रोश शराब माफियाओं पर फूट पड़ा है। अवैध शराब की भट्टी संचालित होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पूरे भट्टी को ध्वस्त को ध्वस्त कर दिया। साथ ही बालू में दबाकर रखे गए लगभग 50 प्लास्टिक के बड़े-बड़े ड्रम को उखाड़ा और उसमें तैयार हो रहे जावा महुआ को नष्ट कर दिया है। इलाके के मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से शराब माफियाओं में खलबली मच गई।

मामला नवादा के रोह प्रखंड का बताया जा रहा है जहां पचोहिया गांव में सकरी नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब की भठ्ठी को मुखिया पति व ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया। ओहारी पंचायत की मुखिया अनीता देवी को सूचना मिली की पचोहिया गांव के पास सकरी नदी के किनारे अवैध शराब की भठ्ठी संचालित है। जिसके बाद मुखिया पति के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सकरी नदी के किनारे पहुंचे और अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान नदी के किनारे बालू में दबाकर रखे गए लगभग 50 प्लास्टिक के बड़े-बड़े ड्रम को उखाड़ा और उसमें तैयार हो रहे जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं शराब बनाने के बर्तन और कई उपकरणों को भी बरामद कर ग्रामीण अपने साथ ले गए।

वहीं मुखिया व ग्रामीणों द्वारा चलाए गए इस अभियान से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ वहीं शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। आसपास के लोग मुखिया के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहे हैं। मामला सामने आते ही कादिरंगज ओपी थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया है कि हम लोग गांव में जाकर मुहिम चलाए थे शराब माफियाओं के प्रति मुहिम का असर भी देखने को मिला है। शराब मामले पर ग्रामीण जागरूक हुए हैं।

सन्नी भगत की रिपोर्ट


Copy